नाहन शहर में लगा राम नाम का मेला, जगह जगह भंडारे व् लंगर का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन 22 जनवरी : अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोमवार जिला मुख्यालय नाहन में राम नाम का मेला लग गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं समेत कारोबारियों की ओर से भंडारे का आयोजन किया। इसमें हजारों लोगों ने खीर, दूध, चाय पकोड़ा ,कढ़ी, चावल, लड्डू, छोले पूरी , कुल्चे समेत अन्य खाद्य वस्तुओं का भंडारा ग्रहण किया। सुबह से ही बाजार और मंदिरों में लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई थी। इस मौके पर नाहन के बड़ा चौक में भगवान राम, माता सीता और हनुमान के रूप बने हुए कलाकरो ने छोटे से लेकर बड़ो तक का मन मोह लिया। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे।

इस अवसर पर सिंगला डीजी वर्ल्ड के आकाश सिंगला, क्रिएटिव टेक्नोलॉजी के राम कुमार और अनुराग शर्मा, जनता बेकरी के बॉबी, पंडित हरी दत्त विशिष्ट व् बुचा हलवाई के परिवार ने लोगों को चाय पकोड़ा का प्रशाद वितरित किया । इसके इलावा मॉल रोड , रानीताल , नया बाजार , बस स्टैंड आदि कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।