कर्नल पनाग ने किया डगशाई स्कूल का दौरा, एनसीसी कैडेट्स का मार्गदर्शन किया

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: एनसीसी की 1st.HP ब्वॉयज बटालियन सोलन के कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग ने शुक्रवार को सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई का दौरा किया। उन्होंने स्कूल में चल रही एनसीसी यूनिट की गतिविधियों की जानकारी हासिल की और एनसीसी के बारे में कैडेट्स को विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही हमें सफलता की राह दिखाता है। एनसीसी कैडेट्स चाहे किसी भी फील्ड में जाए, लेकिन वह वहां भी अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। कर्नल  पनाग ने कहा कि हमें सबसे पहले अपने माता-पिता और गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए।

col ncc

 स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने एनसीसी के सीओ का स्वागत किया और स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी।  स्कूल की एनसीसी ऑॅफिसर अंजना ठाकुर ने स्कूल में एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में 50 एनसीसी कैडेट्स है और हर गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।  इसमौके पर एनसीसी कैडेट्स खुशी शर्मा ने देशभक्ति गीत .. तेरी मिट्टी में मिल जावां पेश के तालियां बटोरी। इसके अलावा खुशी ने एनसीसी के बारे में भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर एनसीसी बटालियन सोलन के सूबेदार जोगिंद्र सिंह और हवलदार इश्ताक अहमद और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Demo ---