पावंटा साहिब बना इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप का उपविजेता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में सुंदरनगर में पावंटा साहिब कॉलेज की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को दो चरणों में आयोजित किया गया था । पहले चरण के मुकाबले ऊना में खेले गए , जबकि सेमीफाइनल और फाइनल सुंदरनगर में खेले गए। इस चैंपियनशिप में कुल 120 टीमों ने भाग लिया।

पहले चरण में ऊना में आयोजित मैचों में पावंटा साहिब की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। सेमीफाइनल मुकाबला सुंदरनगर में आयोजित हुआ। इस मुकाबले में पावंटा साहिब की टीम ने सोलन को 9 रन से हराकर सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। इस मैच में पंकज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

intercollege cricket championship

हालांकि, फाइनल में डी ए वी कांगड़ा की टीम ने पावंटा साहिब को 8 विकेट से हराकर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की। टीम के कप्तान रोहित ठाकुर ने टूर्नामेंट के दौरान सौरव, गौरव और आकाश की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही, शिवचरण, पंकज,अभिषेक और रोहित की गेंदबाजी ने टीम को रनर-अप के स्थान पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

--- Demo ---

कप्तान रोहित ठाकुर ने कहा कि टीम आने वाले साल में बेहतर प्रदर्शन करेगी और चैंपियनशिप में जीत के लिए पूरी मेहनत करेगी। उन्होंने इस उपलब्धि को अगले साल के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि पावंटा साहिब की टीम सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तत्पर है।

टीम की इस उपलब्धि में डॉ. जफर अली, असिस्टेंट प्रोफेसर इन फिजिकल एजुकेशन, पावंटा साहिब का भी विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मदद की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।