पांवटा साहिब: मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 98.012 किलो भुक्की बरामद

नाहन : सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पुलिस की नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ी करवाई जारी है। पिछले कल रविवार को पांवटा साहिब थाना में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी पांवटा साहिब की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।

paonta sahib police

कार्रवाई के दौरान भूपपुर में वाहन (HP85-5786) की तलाशी ली गई, चालक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम जाकिर हुसैन पुत्र बदरुद्दीन, निवासी वार्ड नंबर 02, भूपपुर तहसील पांवटा साहिब, उम्र 56 वर्ष बताया। वाहन की तलाशी के दौरान पिछली सीट पर 5 बोरियां मिलीं। जांच में पाया गया कि बोरियों में भुक्की (चूरा-पोस्त) की खेप भरी गई है, जिसका कुल वजन 98.012 किलोग्राम पाया गया।

पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पांवटा साहिब थाना में एनडीपीएस की धारा 15, 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।