पांवटा साहिब : बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

नाहन : आज पांवटा साहिब उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया । हादसे में ट्रक (HP17G-4977) ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। जिससे 20 वर्षीय मोनिका (20) पत्नी सूरज निवासी गांव बोबरी बरोटीवाला तहसील पांवटा साहिब की मौत हो गई है। वहीं सूरज (24) पुत्र टीटू राम घायल हुआ है।

hadsa

जानकारी के अनुसार यह हादसा बेहडेवाला के समीप पेश आया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। चालक के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

Demo