नाहन : ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें सिरमौर और आसपास की टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में पांवटा यूनाइटेड 11 ने पांवटा सिटी को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को ₹51,000 नगद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹21,000 नगद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में डीआईजी रमन कुमार मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पुरस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सिरमौर के स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना था। इस आयोजन ने खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच खेल के प्रति उत्साह और जोश को बढ़ावा दिया। महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का यह दूसरा संस्करण था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजकों ने इसे भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना का आश्वासन दिया।