नाहन: पांवटा यूनाइटेड 11 ने महाराजा राजेंद्र प्रकाश फुटबॉल प्रतियोगिता जीती

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें सिरमौर और आसपास की टीमों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबले में पांवटा यूनाइटेड 11 ने पांवटा सिटी को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को ₹51,000 नगद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹21,000 नगद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में डीआईजी रमन कुमार मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पुरस्कार वितरित किए।

maharaja rajender prakash football tournament

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सिरमौर के स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना था। इस आयोजन ने खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच खेल के प्रति उत्साह और जोश को बढ़ावा दिया। महाराजा राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का यह दूसरा संस्करण था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजकों ने इसे भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना का आश्वासन दिया।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।