अर्की कॉलेज में सत्र 2024-25 के लिए अभिभावक – शिक्षक संघ का गठन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय अर्की, जिला सोलन में आज शैक्षणिक सत्र 2024 – 2025 के लिए अभिभावक – शिक्षक संघ ( PTA) का गठन महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा कि अध्यक्षता में किया गया।  प्रधान पद के लिए ममता शर्मा,  उप प्रधान पद पर ज्योति गुप्ता, संयुक्त सचिव के पद पर  शशि कश्यप,  सचिव के पद पर डॉक्टर हेमराज सूर्य, कोषाध्यक्ष के पद पर प्रोफेसर चमन पिस्टा को नामित किया गया।

प्राध्यापक सदस्यों के रूप में सुमन कुमारी यशपाल तथा डॉक्टर अमित सोषटा को नामित किया गया इसके अतिरिक्त अभिभावक सदस्यों के रूप में  भावना, नीलम भारद्वाज, भीमा, उर्मिला गुप्ता, भावना गुप्ता,  अकरम भाटिया तथा नवनीत महाजन को नामित किया गया। 

सचिन सचिव डॉक्टर हेमराज सूर्य ने विगत सत्र का लेखा-जोखा नई कार्यकारिणी के सम्मुख प्रस्तुत किया  तथा कार्यकारिणी को सूचित किया कि वर्तमान समय में महाविद्यालय पीटीए के पास कितना बजट उपलब्ध है। 

Demo ---

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान  ममता शर्मा ने कहा कि वह एवं उनकी टीम महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के उत्थान के लिए महाविद्यालय प्रशासन को सहयोग करेंगी ताकि महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में किसी प्रकार का अवरोध न आए उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि महाविद्यालय में जो पद रिक्त पड़े हैं उनको भरवाने के लिए वे प्रशासन एवं सरकार से आग्रह करेंगी ।

महाविद्यालय प्राचार्य  सुनीता शर्मा ने सभी अतिथि अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया कि उन सभी ने आज अवकाश वाले दिन हमारे महाविद्यालय में उपस्थित होकर नई कार्यकारिणी के गठन में सहयोग दिया  है उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी महाविद्यालय के उत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान देगी। यह जानकारी डॉक्टर राजन तनवर एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी राजकीय महाविद्यालय अर्की ने दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।