पार्किंग उद्घाटन को लेकर नाहन में हाई वोल्टेज ड्रामा,चंद मिनटों बाद उतारी गई उद्घाटन पट्टिका

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शहर में आज एक पार्किंग के उद्घाटन को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। दरअसल यहां नगर परिषद द्वारा करीब चार करोड रुपए की लागत से दो मंजिला पार्किंग बनाई गई है। जिसका 25 फरवरी को विधायक उद्घाटन करने वाले थे। मगर आज भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष ने इसका उद्घाटन कर दिया। नगर परिषद की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर भाजपा समर्थित पार्षदों व भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्किंग स्थल पर पहुंची और पार्किंग का उद्घाटन कर दिया।

उद्घाटन की भनक लगते ही कांग्रेस के पार्षद भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और शिलान्यास पट्टिका को उतार दिया।
नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने बताया कि नाहन में करीब करोड़ो की लागत से नगर परिषद भवन का चार मंजिला भवन बनाया जा रहा है। मगर बजट न होने के चलते निर्माण कार्य रोका गया है क्योंकि शहर में पार्किंग समस्या है ऐसे में शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए आज पार्किंग का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में करीब 180 वाहनों को खड़े करने की क्षमता है।
कांग्रेस नेता व नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद राकेश गर्ग ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा समर्थित पार्षदों द्वारा गैर कानूनी कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष ने पार्किंग उद्घाटन का प्रस्ताव कार्यकारी अधिकारी को भेजा था। जिसे उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया था और निर्णय लिया गया था कि इस पार्किंग का उद्घाटन स्थानीय कांग्रेस विधायक द्वारा किया जाएगा। मगर भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने तानाशाही दिखाते हुए इस पार्किंग का उद्घाटन कर दिया ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।