सोलन की पारुल सैनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर चयनित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: 1 HP (गर्ल्स) बटालियन NCC, सोलन की SUO पारुल सैनी ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित होकर अपने संस्थान का नाम रोशन किया है। पारुल सैनी ने AFCAT 2024 परीक्षा पास की और सितंबर 2024 में 5 AFSB, गुवाहाटी से संस्तुति प्राप्त की। इसके बाद, पारुल ने एयर फोर्स अकादमी की अंतिम मेरिट सूची में भी स्थान बनाया।

parul saini

यह उपलब्धि पारुल की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने एसयूओ पारुल सैनी की प्रशंसा करते हुए उनके सफलता का श्रेय डॉ. लेफ्टिनेंट सुमन भाटिया (एएनओ) के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और यूएचएफ नौणी द्वारा प्रदान किए गए समर्थन को दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसी उपलब्धियां भविष्य के कैडेट्स को प्रेरित करेंगी।

पूरी बटालियन की ओर से कर्नल संजय शांडिल ने एसयूओ पारुल सैनी को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।