नाहन : आज साई अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बुलाए पत्रकार सम्मेलन में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक साल से हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड पर इलाज से संबधित भुगतान नही हुआ है। सरकार के पास उनके दो अस्पतालों के करीब तीन से चार करोड रुपए बकाया है।
उन्होने बताया कि भुगतान को लेकर डीसी सिरमौर व सीएमओ सिरमौर को ज्ञापन दिया जा चुका है। डा बेदी ने कहा कि भुगतान को लेकर अस्पताल प्रबंधन अपने स्टाफ के साथ 11 जून से डीसी कार्यालय नाहन के बाहर धरने पर बैठेगा।
सरकार ने कुल राशि का मात्र 10 प्रतिशत ही भुगतान किया है । ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधन ने सरकार को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि अगर 10 जून तक लंम्बित भुगतान नही होता अगले दिन प्रर्दशन तय है।
डा बेदी ने कहा कि अब अस्पतालों में तैनात स्टाफ के वेतन देने में परेशानी खड़ी हो गई है। अगर जल्द राशि का भुगतान नहीं हुआ तो अस्पतालों में दी जा रही है सुविधाओं पर भी विराम लग सकता है। ऐसे में हिमकेयर व आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे गरीब लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।