नाहन; आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार 85 वर्ष की आयु के लोग भी घर बैठे मतदान कर सकेंगे । सिरमौर जिला में ऐसे करीब 2753 मतदाता है जिनकी उम्र 85 वर्ष की आयु से अधिक है। ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है साथ ही दिव्यांग जनों की श्रेणी को भी विशेष कैटेगरी में रखा गया है। जिला में 2753 ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है वहीं 3293 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है उन्होंने कहा कि 40% से अधिक दिव्यांग भी घर बैठे ही वोट कर सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों को अभियान में शामिल किया गया है ताकि अधिकतम मतदान को सुनिश्चित किया जा सके। सिरमौर जिला में कुल 589 मतदान केंद्र है और मतदान केंद्र तक पहुंच कर कर्मचारी लोगो को जागरूक कर रहे है।