सिरमौर जिला में 85 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 2753 घर से कर सेकेंगे वोट

नाहन; आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार 85 वर्ष की आयु के लोग भी घर बैठे मतदान कर सकेंगे । सिरमौर जिला में ऐसे करीब 2753 मतदाता है जिनकी उम्र 85 वर्ष की आयु से अधिक है। ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है साथ ही दिव्यांग जनों की श्रेणी को भी विशेष कैटेगरी में रखा गया है। जिला में 2753 ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है वहीं 3293 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है उन्होंने कहा कि 40% से अधिक दिव्यांग भी घर बैठे ही वोट कर सकते है।

sumit khimta DC

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों को अभियान में शामिल किया गया है ताकि अधिकतम मतदान को सुनिश्चित किया जा सके। सिरमौर जिला में कुल 589 मतदान केंद्र है और मतदान केंद्र तक पहुंच कर कर्मचारी लोगो को जागरूक कर रहे है।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।