नाहन की कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे पर लोगों ने जीसस को कि‍या याद

नाहन : आज शाम 3 बजे कैथोलिक चर्च नाहन में गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में नाहन शहर के ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान यीशु मसीह द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया गया और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई।

good friday

लोगों ने बताया कि गुड फ्राइडे ईसाइयों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने और पुनरुत्थान की याद में मनाया जाता है और लोग आज के दिन उपवास रखते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।