गीत व नाटक से लोगों को आपदा के प्रति किया जागरूक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2024 के तहत आज उप मण्ड़ल नाहन के त्रिलोकपुर व आईटीआई नाहन तथा उपमंडल शिलाई के बस स्टैंड़ रोनहाट व शिलाई, कफोटा के बस स्टैंड़ सतौन व राजकीय महा विद्यालय कफोटा में फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने जहां एक ओर गीत-संगीत से मनोरंजन किया वहीं नुक्कड़ नाटक द्वारा आपदा के नुक्सान को कम करने, भूकंपरोधी मकान बनाने, भूकम्प, भूस्खलन, बाढ़ व आगजनी जैसी स्थिती में सुरक्षा उपायों व सावधानियों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए कलाकारों ने बताया कि भूकंप आने की स्थिति में झुको, ढको व पकडो की रणनीति को अपनाना चाहिए तथा हमें आपदा से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इक्कठी करनी चाहिए और इन जानकारियों को अपने परिवार, बच्चों व बुजुर्गों के साथ सांझा करना चाहिए ताकि आपदा के समय जागरूक रह कर जीवन सुरक्षित किया जा सके।

कार्यक्रम में आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली, उप प्रधानाचार्य मोनिषा उपाध्याय व अन्य प्रशिक्षक, त्रिलोकपुर में तहसीलदार उपेन्द्र कुमार मन्दिर न्यास समिति के रजत कुमार, टिकेन्द्र अभिषेक, ग्राम पंचायत शिलाई के उप प्रधान कपिल शर्मा, ग्राम पंचायत रोनहाट के प्रधान जोगो चैहान व सचिव नीता राम पराशर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।