सिरमौर के शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र चौधरी एक्सपोज़र विजिट पर सिंगापुर जायेंगे

नाहन : पाँवटा साहिब के शहीद कमल कांत स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ब्यास के शारीरिक शिक्षक (PET) धर्मेंद्र चौधरी एक्सपोजर विजिट के लिए शिक्षा विभाग द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय एसएसए के सहयोग से सिंगापुर के लिए चयनित हुए हैं। वह 22 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक सिंगापुर में एक्सपोज़र टूर में भाग लेंगे जिसमे शिक्षा व शारीरिक शिक्षा से संबंधित ट्रैनिंग ग्रहण करेंगे और वहां के स्कूलों का भ्रमन करेगें। धर्मेन्द्र चौधरी सिरमौर से एक्सपोज़र विजिट के लिए सिंगापुर जाने वाले एक मात्र शारीरिक शिक्षक है। प्रदेश से दो ही शारीरिक शिक्षक चयनित किये गए हैं।
शिक्षा सचिव एस पी डी कार्यालय मे एक्सपोज़र टूर मे चयनित शिक्षको को अपना मार्गदर्शन 22 फ़रवरी को प्रात: 10:00 बजे देंगे। पीटरहाफ में 22 फरवरी को दिन में 1:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री विदाई समारोह मे अपना आशीर्वाद व मार्गदर्शन चयनित शिक्षकों को देंगे। वही 23 फरवरी को संयुक्त निदेशक शिक्षा हिमाचल प्रदेश गुड़गांव में 7:00 बजे फॉर्च्यून सेलेक्ट ग्लोबल होटल मे चयनित शिक्षकों से भेंट करेंगे और फिर शिक्षक सिंगापुर के लिए रवना होंगे।

dharmender exposer visit

धर्मेन्द्र चौधरी का एक्सपोज़र विजिट में चयन होने से सिरमौर के सभी शारीरिक शिक्षकों मे खुशी का माहौल है। इस खुशी के अवसर पर जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष माया राम कपूर व सचिव पवन शर्मा एवं संघ ने धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी है व मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का भी आभार प्रकट किया। शिक्षाविद् व पूर्व में प्रधानाचार्य रहे अजय शर्मा व परवीन झांब ने भी धर्मेंद्र चौधरी के चयन होने पर विशेष बधाई दी है। धर्मेन्द्र चौधरी के मूल गांव कोटडी ब्यास में खुशी का माहौल है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व समस्त पंचायत सदस्यों ने धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान मान सिंह व सभी सदस्य ने कहा कि हमारे विद्यालय से शिक्षक धर्मेन्द्र चौधरी एक्सपोज़र विजिट के लिए सिंगापुर के लिए जायेंगे यह हमारे स्कूल व क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। स्कूल स्टाफ ने भी धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी है।