नाहन में खनन रक्षक भर्ती का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न, 78 अभ्यर्थी सफल

नाहन: सिरमौर जिला के नाहन स्थित ऐतिहासिक चंबा मैदान में खनन रक्षक के पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया का शारीरिक परीक्षण चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। यह प्रक्रिया एडीएम सिरमौर एल.आर. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जीएम डीआईसी साक्षी सत्ती, डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर व खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

उद्योग विभाग के भू-विज्ञान विंग द्वारा इस भर्ती के लिए कुल 885 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 135 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए बुलाया गया था। निर्धारित तिथि पर 97 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 38 अनुपस्थित रहे।

उपस्थिति की पुष्टि के पश्चात शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST) आयोजित किया गया, जिसमें 9 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए गए। इसके उपरांत बचे हुए 88 अभ्यर्थियों का PET कराया गया, जिसमें से 10 और अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके।

इस प्रकार कुल 78 अभ्यर्थी इस चरण में सफल रहे। अब इन सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की अंतिम जांच और पात्रता सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। विभाग जल्द ही मेरिट सूची तैयार कर राज्य सरकार को अंतिम चयन हेतु अनुशंसा भेजेगा।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संचालित की जा रही है, और योग्य अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।