नाहन : सिरमौर U-16 का कोचिंग कैंप नाहन के चम्बा ग्राउंड में चल रहा है। सिरमौर के U-16 के खिलाडियों को कोचिंग कैंप में खिलाड़ियों की खेल की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनकी फिजिकल फिटनेस के लिए ट्रेनिंग भी कराई जा रही है। HPCA के फिजिकल ट्रेनर करन सिंह आज सिरमौर U-16 के कोचिंग कैंप से जुड़ गए और उन्होंने खिलाडियों को कई फिजिकल फिटनेस के टिप्स दिए।
यह जानकारी देते हुए सिरमौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने बताया कि HPCA फिजिकल ट्रेनर पूरे कैंप में टीम के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडियों का क्रिकेट की स्किल के साथ- साथ शारीरिक विकास भी जरुरी है जो उनके खेल की प्रतिभा को और निखारता है।
कोचिंग कैंप में टीम के कोच अनुदीप शर्मा खिलाडियों को क्रिकेट के टिप्स दे रहे हैं और खिलाडियों को क्रिकेट की बारीकियों सीखा रहे हैं । यह कैंप 6 अप्रैल तक चलेगा और 7 अप्रैल को टीम बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी।