सोलन: पाइनग्रोव स्कूल ने उद्घाटन मैच में दर्ज की शानदार जीत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में लडक़ों के लिए आयोजित चौथे इंविटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में यूरोकेम इंटरनेशनल, यूएई के सीईओ संजीव सूरी ने इस समारोह में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में देश के जाने-माने विद्यालय, बिशप कॉटन स्कूल शिमला, मेयो कॉलेजअजमेर, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, वेल्हम बॉयज़ स्कूल देहरादून और मेजबान पाइनग्रोव स्कूल सोलन इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। स्कूल के खेल प्रीफेक्ट देवाशीष सैजल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया गया।

पाइनग्रोव स्कूल तथा वेल्हम बॉयज स्कूल के बीच उद्घाटन मैच शुरू होते ही खेल का उत्साह देखते ही बनता था। पाइनग्रोव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में केवल 1विकेट के नुकसान पर151रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। 54 रन की शानदार बढ़त के साथ टूर्नामेंट की पहली रोमांचक जीत हासिल की। दिलशेर प्रताप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।