सोलन: पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने मनाया 33वां वार्षिक समारोह 

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने शुक्रवार को 33वां वार्षिक समारोह मनाया।  इस अवसर पर यू.एस.ए. में प्लाक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक ट्रस्टी और कैलिब्रेटेड ग्रुप के सीए और अध्यक्ष अर्जुन भगत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि यूएसए में अशोका विश्वविद्यालय की संस्थापक ट्रस्टी और सिलिकॉन वैली की सीए और अध्यक्ष डॉ. अनीता मनवानी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

स्कूल ने अल्प समय में कमाया देश में नाम: भगत

अपने संबोधन में मुख्यातिथि अर्जुन भगत ने कहा कि स्कूल ने अथक परिश्रम द्वारा अल्प समय में देश भर में नाम कमाया। उन्होंने ने कहा कि पाइनग्रोव स्कूल ने प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान केंद्रित कर प्रदेश में एक विशेष संस्था के रूप में अपनी पहचान बना ली है एवं विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सुचारू रूप से की गई व्यवस्था और विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधकर्ता, स्टाफ, और छात्रों द्वारा किए गए कार्य की भी भरपूर प्रशंसा की।  इस मौके पर स्कूल के एमडी कैप्टन एजे सिंह समेत समस्त स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

परेड, बैंड और जिम्नास्टिक ने मोहा सभी का मन

इस अवसर पर एक साथ मार्च करते हुए 103 विद्यार्थियों द्वारा परेड़ 40 छात्र व छात्राओं द्वारा जिम्नास्टिक 33 विद्यार्थियों द्वारा ब्रास बैंड, भारतीय शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सराहनीय आयोजन किया गया।  छात्र व छात्राओं द्वारा बनाई, कढ़ाई और सिलाई एवं हस्त-शिल्प कला की प्रदर्शनी देखते ही बनती थी।

सिख लाई रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिक परविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं ने विद्यालय ध्वज के साथ स्कूल बैंड पर ‘स्वागतम’ सारे “जहाँ से अच्छा” “विजय भारत”, जी करदा,  कदम-कदम बढ़ाए जा, अलमोरा और “हम होंगे कामयाब” की धुनों पर उत्साह व जोश के साथ परेड की।  भारतीय वेशभूषा में 63 विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में उड़ीसा और नागा गान पर नृत्य किया।

कर्तव्य सूद के नेतृत्व में ब्रास बैंड की धुन पर ड्रिल करते हुए विद्यार्थियों ने बेस ड्रम, साइड ड्रम, कर्नल बोगी की धुन और अंग्रेजी धुन सिक्स सोंग की प्रस्तुति पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के छात्रों ने एक लघु नाटिका “कंकड़” की प्रस्तुत दी जिसमें बताया गया कि भला एक कंकड़ किसी को भाता है।

आँख में पड़ जाए तो किरकिरी बन चुभने लगता है। खाना खाते समय किसी के मुँह में आ जाए, तो ठुकरा दिया जाता है। पाइनग्रोव के छात्र आपके समक्ष एक ऐसी मर्मस्पर्शी कहानी लेकर उपस्थित हैं जो न सिर्फ आपके ह्रदय को उद्वेलित कर देगी अपितु सोचने के लिए मजबूर कर देगी ।  देखिए आखिर क्या है कंकड़ ? इस कंकड़ को एंकाकी के माध्यम से दर्शाया गया।

ये रही स्कूल की उपलब्धियां

स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की गत वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया है कि विद्यालय प्रतिवर्ष उन्नति की ओर अग्रसर है । कर्तव्य सूद, सृजन शर्मा, रोहन कुमार, आकांक्षा, कायरा दत्ता, श्रुति, अथर्व सिंह और राशि सहारन द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन तथा शिक्षा व खेलों में सर्वोतम प्रदर्शन का वर्णन किया गया । लघु नाटिका के पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं मंच पर नृत्य करके एक आदर्श शिष्य एकलव्य का उदाहरण दिया।  

एक ऐसा शिष्य, जिसे उसके गुरुदेव ने अनार्य घोषित कर,शिक्षा-दीक्षा देने से इनकार कर दिया, जिसने गुरु की मृण मूर्ति बनाकर बना, उसके समक्ष धनुर्विद्या की सतत साधना की और पारंगत हो गए।  जिसने गुरु दक्षिणा माँगे जाने पर, अपनी कला के संबल दाहिने अंगूठे को क्षण भर में काट कर समर्पित कर दिया। आज विद्यालय के नन्हें कलाकारों ने नृत्य करके सबका मन मोह लिया। 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।