पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू जोनल स्तरीय स्कूल ब्रास बैंड प्रतियोगिता में प्रथम

Photo of author

By Hills Post

सोलन: उत्तर प्रदेश के सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज लखनऊ में शनिवार को दो दिवसीय जोनल स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल अठाईस स्कूलों ने भाग लिया। विद्यालय ध्वज के साथ स्कूल बैंड पर ‘स्वागतम’ सारे “जहाँ से अच्छा” “विजय भारत”, जी करदा, कदम-कदम बढ़ाए जा, अलमोरा और “हम होंगे कामयाब” की धुनों पर उत्साह व जोश के साथ लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय नेशनल कोऑर्डिनेटर बैंड शिक्षा मंत्रालय दिल्ली सरकार के तत्वावधान में आयोजित जोनल स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

pinegrove school band

जोनल स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में उतरी जोन के सभी राज्यों से आए विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रस्तुती दी। इस अवसर पर ब्रास बैंड प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू, जिला सोलन के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रस्तुती दी और उन्हें प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।

पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल के साथ-साथ अपने राज्य हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया। बैंड लीडर कर्तव्य सूद ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और श्रोतागण तालियाँ बजाने को मजबूर हो गए। पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू के बैंड मास्टर परमिंद्र सिंह की अगुवाई में स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

--- Demo ---

मुख्यातिथि ने कहा कि देश भक्ति से ओतप्रोत बैंड धुन सुनकर सभी में देश भक्ति की भावना का संचार होता है। देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों को भी श्रंदाजलि दी गई । इस अवसर पर बतौर मुख्य अथिति वृजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ करने से बच्चों के भीतर आत्मविश्वास पैदा होता है। ये ही बच्चे आगे चलकर देश की कमान संभालते हैं। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह, प्रबंधन प्रमुख मिस समीक्षा सिंह, स्पेशल एजुकेटर मिस श्रिया नें अपने संदेश में टीम एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।