सोलन: सोलन कॉलेज के बॉटनी विभाग विभाग की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में बसंत व ग्रीष्म ऋतु में खिलने वाले फूलों को वनस्पति विभाग के प्रागण में लगाया गया। कुछ सदाबहार के पौधे भी लगाए गए। इसमें बी.एस.सी. फाइनल के छात्रों ने भाग लिया।

इस मौके कॉलेज के बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी, प्रो. आरती नेगी के अलावा लैब सहायक किरण व संतोष ने भी पौधरोपण में सहयोग किया।