सिरमौर की अंडर-19 क्रिकेट टीम कैम्प के लिए 40 खिलाड़ी चयनित

नाहन : सिरमौर जिला क्रिकेट संघ द्वारा पाँवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल ग्राउंड में जिला सिरमौर अन्डर-19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल किये गये। जिसमे 72 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का कैम्प आगामी 12 अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। चयनित टीम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी, जो कि नादौन क्रिकेट स्टेडियम, हमीरपुर में होगी।

sirmour cricket trial

इस ट्रायल में 40 खिलाड़ियों का चयन कैम्प के लिये किया गया। कैम्प के पहले दिन yo-yo टेस्ट किया जाएगा जिसके बाद 28 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जो खिलाड़ी कैंप के लिए सिलेक्ट हुए है उनमें हैपी, योगेश, अक्षय शर्मा, आर्यन चौहान, रविन्द्र सिंह, उदिश नेगी, हर्षठाकुर, वंश पंवार, दक्ष ठाकुर, रितिक, तरणजीत सिंह, नितिश कुमार, आदित्य पाल (कीपर), दिवांश (कीपर), दीक्षित शर्मा, रितेश, हिमांशु यादव, राहुल सिंह, रुद्रा ठाकुर,अर्थव शर्मा, गोल्डी, अनमोल, उज्जवल शर्मा, शिवांश शर्मा, साबिर अली, सार्थक ठाकुर, प्रणय राजपूत, एकांत चौधरी, वासुदेव, अंशुल परमार, अभिनव चौहान, विवेक उपाध्याय, उज्जवल, हिमांशु, शिवांश, सूरज, अयुश ठाकुर, अभिनव चौहान, अक्षित पंवार, सौरभ चौहान, हर्षिल के नाम शामिल है।

इस ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में एहसान अहमद, अलोक कटोच, संजय पंडित और गुरविन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।