शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में पूरा देश हिमाचल के साथ खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई सर्वेक्षण करके कांगड़ा और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लिया । इसके बाद उन्होंने कांगड़ा में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया। समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी ताकि राहत कार्यों में कोई कमी न आए। उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पहले ही नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों को भेज चुकी है और उनकी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त मदद पर भी विचार किया जाएगा।
आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने NDRF, SDRF, सेना और राज्य प्रशासन के बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हिमाचल को फिर से खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।