सोलन: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सर्कल कार्यालय सोलन ने बुधवार को ज़िला आयुर्वेदिक अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
शिविर की अध्यक्षता बैंक के उपमण्डल प्रमुख रविन्द्र सिंह नेगी ने की। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके दिए गए रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के लिए, बल्कि यह हमारे खुद के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि 2 नवंबर तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान पंजाब नेशनल बैंक द्वारा इस तरह के और भी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. निशा वर्मा पंवर, डॉ. अनिता गौतम और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की ब्लड बैंक टीम भी मौजूद रही, जिन्होंने इस आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।