नाहन : उद्घोषित अपराधियों (Proclaimed Offenders) की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरमौर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस अभियान के लिए गठित विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वर्ष 2015 से फरार चल रहे एक अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय केवल कृष्ण, निवासी हाउस नंबर 426, अमरपुरी कॉलोनी, थाना फरकपुर, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आज आरोपी को हरियाणा के करनाल से काबू किया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी राजेश कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना रेणुकाजी में अभियोग संख्या 35/15, दिनांक 19/07/2015 को भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 332, 34 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wild Life Act) की धारा 38-J के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त आरोपी पिछले लगभग 9 वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, जिसके चलते माननीय न्यायालय द्वारा उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर में कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उद्घोषित अपराधियों के विरुद्ध यह विशेष अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की है। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है।