नाहन : कल रात SIU जिला सिरमौर पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाहन के बरोजा फैक्ट्री के पास से 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने महिंद्रा बोलेरो नियो (HP 18 C 7766) वाहन को रोका और तलाशी लेने पर उसमें से 6.2 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पूर्ण चंद (26 वर्ष), पुत्र सुरेश पाल, निवासी गांव बड़ोंन, पोस्ट ऑफिस और तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, वीरेंद्र (37 वर्ष), पुत्र मोहन सिंह, निवासी घालजा, पोस्ट ऑफिस जम्मू कोट्टी, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर और नवीन पंवार (26 वर्ष), पुत्र तोता राम, निवासी गांव बड़ोंन, पोस्ट ऑफिस और तहसील ददाहू, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/sirmour-police.jpg)
पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह नशे की खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी और जिले में ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।