हमीरपुर के निजी होटल में पुलिस ने 27 लोगों को पार्टी करते पकड़ा

शिमला: हमीरपुर के मटनसिद्ध में स्थानीय पुलिस ने एक निजी होटल में 27 लोगों को पार्टी करते हुए पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक़ इस होटल में बड़े स्तर पर पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जबकि होटल के पास बार का लाइसेंस नहीं है। बताया गया है कि इस पार्टी में पूर्व मंत्री का बेटा युवा भाजपा नेता भी शामिल था, जो पुलिस के मौके पर पहुंचते ही भीड़ के बीच मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस की टीम पिछली रात लगभग 9:00 बजे एक गुप्त सूचना मिलने के बाद होटल पहुंची थी। पुलिस टीम ने देर रात तक इस कार्रवाई को पूरा किया।

party

पुलिस ने होटल मालिक के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39 के तहत कार्रवाई करते हुए, 27 लोगों का मेडिकल करवाया है। सभी 27 लोगों के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 46 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जबकि होटल के मालिक के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट की धारा 39 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट के तहत पकड़े गए लोगों और होटल के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

Demo