नाहन: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

नाहन : गुन्नुघाट पुलिस ने हरियाणा मार्का अवैध शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से ROYAL STAG PREMIER WHISKY की 12 बोतलें बरामद की हैं। यह शराब बिना किसी परमिट के लाई जा रही थी।

SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर वितराग मोटर्स के पास की गई। मौके से नासिर अली पुत्र शमशेर अली, निवासी मोहल्ला अमरपुर, नाहन को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 750 एमएल की 12 बोतलें बरामद हुईं, जिन पर “For Sale in Haryana Only” अंकित है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर नाहन में HP Excise Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।