नाहन: कांशीवाला में पुलिस ने 281 ग्राम भुक्की बरामद की, एक गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: कांशीवाला क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार शाम एक युवक को 281 ग्राम भुक्की (अफीम) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कच्चा टैंक पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी सुनील कुमार संदिग्ध हालत में पैदल जा रहा था, जिस पर पुलिस टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 281 ग्राम भुक्की बरामद की गई। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान सुनील कुमार, उम्र 38 वर्ष, निवासी नावनी, पोस्ट ऑफिस जमटा, तहसील नाहन के रूप में हुई है। एसपी सिरमौर, एनएस नेगी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।