नाहन : सिरमौर पुलिस की एएचटीयू डब्ल्यूपीएस डिटेक्शन सेल की टीम ने एक सफल ऑपरेशन में बाल्मिकी बस्ती में नशीले पदाथों की तस्करी में शामिल एक ही परिवार के तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सफल ऑपरेशन के जरिए लाखों रुपये की नकदी व नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है।
जिला के SP रमन मीना ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। SP ने बताया कि मौके से 24,40,000 रूपए की भारतीय करेंसी भी बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों जोकि एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और रिश्ते में दादा, बेटा व पोता लगते हैं। एसपी ने बताया कि मामले में आरोपी प्रेम चंद पुत्र स्वर्गीय बच्चन राम, सागर पुत्र प्रेम चंद व अंशुल पुत्र सागर निवासी मकान नंबर 372,11, रेड क्रॉस रोड पेट्रोल पंप के पास, बाल्मिकी बस्ती नाहन, जिला सिरमौर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस की जांच जारी है।