नाहन : नए साल के पहले दिन जिला सिरमौर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी करते हुए 18 लीटर अवैध शराब बरामद की और आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पहले मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड नंबर 10, कृपालशिला, देवीनगर की निवासी माया देवी (उम्र 60 वर्ष), पत्नी स्व. विजेंद्र सिंह अपने घर से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने माया देवी के घर पर छापा मारा और तलाशी के दौरान 10 लीटर नाजायज शराब बरामद की।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी महिला के पास शराब की सप्लाई कहां से आ रही थी और इसे आगे कहां बेचा जा रहा था।
दूसरे मामले में इसी दिन, पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान रामपुर माजरी गांव के निवासी छोटू राम (उम्र 47 वर्ष), पुत्र श्री बनारसी के पास से 8 लीटर नाजायज शराब बरामद की। छोटू राम डाकघर धौलाकुआं के अंतर्गत रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका उपयोग कहां किया जा रहा था।