पांवटा में पुलिस ने 18 लीटर अवैध शराब पकड़ी, महिला सहित दो आरोपी धरे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नए साल के पहले दिन जिला सिरमौर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी करते हुए 18 लीटर अवैध शराब बरामद की और आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पहले मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड नंबर 10, कृपालशिला, देवीनगर की निवासी माया देवी (उम्र 60 वर्ष), पत्नी स्व. विजेंद्र सिंह अपने घर से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने माया देवी के घर पर छापा मारा और तलाशी के दौरान 10 लीटर नाजायज शराब बरामद की।

wine tender

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी महिला के पास शराब की सप्लाई कहां से आ रही थी और इसे आगे कहां बेचा जा रहा था।

Demo ---

दूसरे मामले में इसी दिन, पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान रामपुर माजरी गांव के निवासी छोटू राम (उम्र 47 वर्ष), पुत्र श्री बनारसी के पास से 8 लीटर नाजायज शराब बरामद की। छोटू राम डाकघर धौलाकुआं के अंतर्गत रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका उपयोग कहां किया जा रहा था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।