नाहन-बेचड़ बाग मार्ग पर पुलिस ने 3 किलो 10 ग्राम चरस पकड़ी, तीन गिरफ़्तार

नाहन: सिरमौर पुलिस के विशेष खोज दल ने नाहन-बेचड़ बाग मार्ग पर जिला मंडी व जिला बिलासपुर के तीन आरोपियों से 3 किलो 10 ग्राम चरस पकड़ी है। बताया जाता है कि विशेष खोज दल को गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नाहन-बेचड़ बाग मार्ग पर कार (HP52A-4584) की तलाशी ली गई । विशेष खोज दल ने जांच के दौरान आरोपियों से चरस की खेप को बरामद की है ।

charas ren

सिरमौर पुलिस का विशेष खोज दल अब यह पता लगाने का प्रयास करेगा कि मंडी व बिलासपुर के रहने वाले आरोपी कहां से इस चरस को खरीद कर लाए थे। आरोपियों की पहचान मंडी के थुनाग निवासी 40 वर्षीय नरेंद्र, बिलासपुर के झंडूता तहसील के 35 वर्षीय ललित कुमार व मंडी के थुनाग के 36 वर्षीय छायाकांत पुत्र केशव राम के तौर पर हुई है।

श्री रेणुका जी पुलिस थाना में NDPS Act की धारा-20, 25 व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

Demo