नाहन: मेडिकल कॉलेज नाहन को शहर से स्थानांतरण करने की सरकारी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए आज गुरुवार को नगर परिषद की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेसी पार्षदों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज को कांशीवाला में जमीन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा गया। हालांकि, भाजपा पार्षदों के बीच मतभेद के चलते यह प्रस्ताव टाई हो गया, जिससे भाजपा शासित नगर परिषद को बड़ा सियासी झटका लगा है।
बैठक में कुल 13 निर्वाचित पार्षदों में से 11 मौजूद रहे। भाजपा के 6 पार्षदों ने प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि 5 कांग्रेसी पार्षदों ने विधायक अजय सोलंकी के साथ मिलकर प्रस्ताव का समर्थन किया। ऐसे में विधायक की वोट के समर्थक के चलते मेडिकल कॉलेज को कांशीवाला में जमीन देने के लिए लाया गया प्रस्ताव फिलहाल टाई हो गया है। भाजपा की 2 महिला पार्षद बैठक में अनुपस्थित रहीं।

विधायक अजय सोलंकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रस्ताव के समर्थन और विरोध में 6-6 मत पड़े हैं। अब यह मामला सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को कांशीवाला में जमीन देना जनहित में है और इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
इस घटनाक्रम से नगर परिषद में भाजपा के अंदरूनी मतभेद सामने आए हैं। अगर भाजपा की 2 महिला पार्षद बैठक में मौजूद होतीं, तो प्रस्ताव गिर जाता। लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण प्रस्ताव टाई हो गया, जिससे भाजपा शासित नगर परिषद को राजनीतिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है।