नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 99 पोलिंग पार्टियां रवाना

नाहन : एसडीएम एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नाहन सलीम आजम ने बताया कि आज गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन के लिए नाहन विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए नियुक्त 140 पोलिंग पार्टियों में से 99 पोलिंग पार्टियों को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।

सलीम आजम ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आज नाहन शहर के मतदान केन्द्रों को छोडकर अन्य मतदान केन्द्रों के लिए 99 पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए जीपीएस युक्त 16 बसों में रवाना कर दिया गया है।

election duty

उन्होंने बताया कि नाहन शहरी क्षेत्र की 22 पोलिंग पार्टियों को 31 मई को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा।
सलीम आजम ने बताया कि नाहन विधानसभा के अन्तर्गत मतदान के लिए कुल 140 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है, जिसमें 19 पोलिंग पर्टियों को रिजर्व रखा गया है।

एसडीएम सलीम आजम ने इस अवसर पर सभी पोलिंग पार्टियों को अपना कार्य निष्ठापूर्वक, स्वतंत्रत और निष्पक्ष होकर करने के लिए कहा।

इससे पूर्व, आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सलीम आजम तथा तहसीलदार नाहन उपेन्द्र चौहान व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को सम्बन्धित मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया गया।

Demo