नाहन : आज दोपहर नाहन के ऐतिहासिक दिल्ली गेट बस स्टॉप पर गरीब महिला रुखसाना के थैले की चोरी की घटना ने लोगों को झकझोर दिया। पांवटा साहिब की निवासी रुखसाना, जो भीख मांगकर गुजारा करती हैं, नाहन राशन लेने आई थीं। उन्होंने राशन डिपो से आटा और चावल ले कर अपने थैले में रखा और पानी पीने गईं, तभी किसी ने उनका थैला चुरा लिया।
घटना के बाद रुखसाना ने आसपास के लोगों से पूछा, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान शिवा फार्मेसी के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति थैले के पास बैठा नजर आया है।
पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। रुखसाना के थैले में जो सामान था, उससे उसके पूरे महीने की गुजर-बसर होनी थी। अब रुखसाना को यह चिंता सता रही है कि उसका महीने का खर्च किस प्रकार से चलेगा। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।