नाहन में डाक विभाग का सम्मान समारोह: उत्कृष्ट कर्मचारियों और अभिकर्ता को मिला सम्मान

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज डाक विभाग ने अपने होनहार कर्मचारियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने वाले अभिकर्ता (एजेंट्) के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभाग के उन सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बीते वर्ष में उत्कृष्ट कार्य कर सरकार की योजनाओं को दूरदराज के इलाकों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत करने पहुँचे निदेशक डाक सेवाएँ, हिमाचल प्रदेश शिमला सर्कल, बिशन सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “यह समारोह हमारे उन कर्मचारियों और अभिकर्ता (एजेंट्) के सम्मान का प्रतीक है, जिन्होंने सिरमौर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी सेवाओं से लोगों का भरोसा जीता है। बीते एक साल में यहाँ के कर्मचारियों और बचत योजनाओं से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों ने सराहनीय कार्य किया है।”

बिशन सिंह ने आगे बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल कर्मचारियों के प्रयासों को मान्यता देते हैं, बल्कि उनकी समस्याओं को सुनने और उनका मनोबल बढ़ाने का भी अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे कर्मचारी और अभिकर्ता ने लोगों को डाक विभाग की बचत योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है, जिससे न केवल विभाग का दायरा बढ़ा, बल्कि लोगों का भविष्य भी सुरक्षित हुआ। आज इस कार्यक्रम में करीब 100 कर्मचारियों और एजेंट्स को सम्मानित किया जा रहा है।”

इस समारोह में विभागीय योजनाओं को आम लोगों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाली महिला अभिकर्ता की भी खूब सराहना हुई। यह आयोजन नाहन के जिला मुख्यालय में संपन्न हुआ, जहाँ सम्मानित होने वाले कर्मचारियों और प्रतिनिधियों के चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।