19 फरवरी को नाहन व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में 19 फरवरी को दिन सोमवार को शहर व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार 33kv गिरीनगर नाहन लाइन, व 33KV / 11KV सब-स्टेशन दो-सडका तथा वहाँ से निकलने वाले सभी 11KV फीडरों पर आवश्यक मुरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके कारण आस पास के क्षेत्र जैसे की नाहन शहर के चौगान, कच्चा टैंक, गुन्नूघाट व् आसपास के गाँव बोहलियों, मातरभेडों, शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, , कटासन, उत्तमवाला,नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा, आमवाला,सैनवाला, बोगरिया, बांका बाडा औद्योगिक क्षैत्र, मोगिनंद के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपुर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तथा कार्य आपुर्ति तक बाधित हेगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नंबर 2 नाहन द्वारा दी गई है। सहायक अभियंता नाहन ने शहर के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। “यह शट-डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी होगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।