4 व 5 को विद्युत आपूर्ति बाधित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-2 सुनील शर्मा ने बताया कि विद्युत अनुभाग सौलीखडड के तहत आने वाले श्रृंगार होटल, होटल मंजुल, होटल ध्रुव, होटल रिवर बैंक, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-एक व दो तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में 4 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को 630 केवीए फेज-1 और 100 केवीए सौली खड्ड लोकल 2 आवेग के ट्रांसफार्मरों तथा उनकी न्यूनतम आवेग की लाइनों की मरम्मत, पीसीसी पोल को लोहे के पोल से बदलने/तोड़ने का कार्य किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि 5 जनवरी को 22 केवी कोटली फीडर के तहत उच्च ताप लाइनों की जरूरी मरम्मत का कार्य किया जायेगा, जिस कारण कोटली फीडर के तहत आने वाले साईगलू, कसान, कोटली, धन्यारा, सकस्वाल, समराहण, भरगांव, डवाहण, कोट, कून, दु्रब्बल, अलग, माहन, चेला, खलाणू, कडकोह, सताहन, लागधार तथा साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी । उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।