पंकज जयसवाल

16 सितंबर को नाहन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नाहन : विद्युत उपमंडल नाहन-1 के अंतर्गत जरजा, बनोग, गायत्री मंदिर, यषवंत विहार, सैन की सेर और आसपास के क्षेत्रों में 16 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नाहन ने दी।

Demo ---- Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
power cut

उन्होंने बताया कि इस मरम्मत कार्य का उद्देश्य विद्युत आपूर्ति को सुचारू और सुरक्षित बनाना है, ताकि भविष्य में किसी तरह की बाधा या समस्या न हो। शटडाउन से संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं और इस दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि अगर 16 सितंबर को मौसम खराब रहता है या कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है, तो इस शटडाउन को रद्द किया जा सकता है।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more