नाहन : विद्युत उपमंडल कालाअंब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रविवार, 27 जुलाई 2025 को बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल काला अंब के सहायक अभियंता ई. महेश चौधरी ने दी है।
उन्होंने बताया कि 132/33/11 केवी जोहरों सबस्टेशन से फीड होने वाले 11 केवी फीडर नंबर-11 तथा 33/11 केवी मेसेर्ज आदित्य इंडस्ट्री डेडिकेटेड फीडर की आवश्यक रखरखाव एवं मुरम्मत का कार्य निर्धारित किया गया है। इसी कारण उपरोक्त समयावधि में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

शटडाउन के दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी, जिससे घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है। विभाग ने लोगों से इस अस्थायी असुविधा को समझते हुए सहयोग की अपील की है।
यह शटडाउन केवल मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में ही किया जाएगा। यदि मौसम खराब रहा तो इसे अगली संभावित तिथि के लिए स्थगित किया जा सकता है।