14 दिसंबर को नैनाटिक्कर व् आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विद्युत उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 14 दिसंबर 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह विद्युत आपूर्ति 11 केवी टिक्कर पंजेली फीडर की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण होगा। इस कार्य के तहत सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जिन क्षेत्रों में यह बाधा होगी, उनमें नैनाटिक्कर, साधनाघाट, प्रेमनगर, नालीचांडोग , नाली घुसान, बगराड़ा, टिक्कर, मदोकानाल, तलेरी और इनके आस-पास के अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

power cut

बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए क्षमा मांगते हुए अग्रिम तैयारी करने का अनुरोध किया है। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सराहां ईo आरo प्रतीक ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।