नाहन : विद्युत उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 14 दिसंबर 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह विद्युत आपूर्ति 11 केवी टिक्कर पंजेली फीडर की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण होगा। इस कार्य के तहत सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जिन क्षेत्रों में यह बाधा होगी, उनमें नैनाटिक्कर, साधनाघाट, प्रेमनगर, नालीचांडोग , नाली घुसान, बगराड़ा, टिक्कर, मदोकानाल, तलेरी और इनके आस-पास के अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए क्षमा मांगते हुए अग्रिम तैयारी करने का अनुरोध किया है। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल सराहां ईo आरo प्रतीक ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।