कालाअंब के कई क्षेत्रों में 19 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: 33/11 केवी सब स्टेशन कालाअंब से जुड़े 11 केवी फीडर नंबर 4, 6 और 10 पर रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए 19 जनवरी, रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि यह मरम्मत कार्य विद्युत व्यवस्था को सुचारू और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान कालाअंब विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस शटडाउन का असर नागल सुकेली, हिमुडा कॉलोनी मोगीनंद और रिचग्राविस जैसे क्षेत्रों पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

Demo ---

सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मरम्मत कार्य के कारण लोगों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कदम भविष्य में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे इस असुविधा के लिए सहयोग करें और अपने कार्यों की योजना पहले से बना लें ताकि बिजली कटौती के दौरान परेशानी से बचा जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।