प्रदीप बने सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान, यशपाल कपूर महासचिव 

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सिरमौर कल्याण मंच की आम सभा आज प्रधान बलदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई। आम सभा का संचालन महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया। आम सभा में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह चुनाव,  चुनाव अधिकारी डॉ. डीपी शर्मा, अशोक चौहान, जोगिंद्र चौहान, नरेंद्र चौहान व अरूण भारद्वाज की देखरेख में संपन्न हुआ।

सर्वसम्मति से प्रदीप मंमगाई को प्रधान,  डॉ.एसएस परमार व गगन चौहान को वरिष्ठ उपप्रधान, यशपाल कपूर को महासचिव व सत्यपाल ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही कार्यकारिणी के गठन का भी उनको अधिकार दिया गया। आम सभा में सत्यपाल ठाकुर ने वित्त संबंधी रिपोर्ट पेश की, जिसे आम सभा ने अनुमोदित किया। साथ ही बीते गतिविधियों की रिपोर्ट महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने पेश की, जिसकी सभी ने सराहना की। प्रधान बलदेव चौहान व प्रदीप मंमगाई ने भवन निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

बैठक में भवन निर्माण संबंधी चर्चा हुई और शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य पूरा करने की निर्णय लिया गया। बैठक शुरू होने से पहले सिरमौर कल्याण मंच के सदस्य के परिजन अनिल ठाकुर, जितेंद्र कंवर, जगदीश सहोत्रा व अमर सिंह के निधन पर दो मिनट मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

ये रहे मौजूद

 मच के वरिष्ठ सदस्य पदम पुंडीर, महेंद्र गौतम, दर्शन सिंह पुंडीर, राजेंद्र शर्मा, पीडी भारद्वाज, जोगिंद्र हाब्बी, एसपी शर्मा, ध्यान सिंह चौहान, एसआर वर्मा, शिव प्रसाद, अमरीश शर्मा, विपुल कश्यप, संजय चौहान, हरिंद्र ठाकुर, प्रदीप कंवर, अजय कंवर, बृजमोहन, लायक राम दाहिया, उमेश कमल, कमल सिंह कमल, कविराज चौहान, रमेश मेहता, मोहन लाल, केवल राम, कमल शर्मा, कुलदीप सूर्या, कुलदीप ठाकुर, योगराज चौहान, जय ठाकुर, वरुण चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।