प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पंजीकरण हेतु विशेष अभियान -सुमित खिमटा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सोलवीं किस्त शीघ्र ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक जिन पात्र किसानों को योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए योजना में पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान सम्मान योजना में पात्र किसानों को शामिल करने हेतु सिरमौर जिला की समस्त पंचायतों में विशेष ग्रामसभा बैठकों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

सुमित खिमटा ने बताया कि नाहन और पछाद विकास खण्ड की समस्त पंचायतों में 19 फ़रवरी, राजगढ़ और पावटा साहिब विकास खंड की सभी पंचायतों में 20 फ़रवरी तथा शिलाई, संगड़ाह और तिरलोरधार विकास खण्ड की समस्त पंचायतों में 21 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे विशेष ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पात्र किसानों से योजना का लाभ उठाने के लिए विशेष ग्राम सभा की बैठकों में शामिल होने का आग्रह किया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।