कोटडी ब्यास के प्रिंसिपल अजय शर्मा हुए सेवानिवृत्त, शिक्षकों व छात्रों ने दी भावुक विदाई

नाहन 31 जनवरी : शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास को एक अलग पहचान और बुलंदियो पर पहुचाने वाले प्रिंसिपल अजय शर्मा जी आज 34 साल 16 दिन का कार्यकाल पूर्ण करके आज सेवानिवृत्त हो गये। उनका अपना एक अलग ही व्यक्तित्व था और वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी, मिलनसार व्यक्त्तितव,स्पष्टवादी विचारो हेतु प्रसिद्ध रहे। सरलता, सौम्यता, सहजता, दानशिलता ,उदारता आदि अजय शर्मा की विशेषताये रही हैं । शर्मा जी जिस भी स्कूल में गए उन्होंने उस स्कूल को अपने घर की पुष्प वाटिका की तरह सजाया व हर सुविधा शिक्षण, स्पोर्ट्स, व अन्य सुविधा स्कूल हेतु प्रदान करवाई। अजय शर्मा जी के नेतृत्व मे वर्ष 2022से 2024 तक स्पोर्ट्स में जो रिकॉर्ड बनायें वह हमेशा याद रखे जायेंगे। रिटायर्मेंट के उपलक्ष पर स्कूल मे रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे एस एम सी प्रधान व सदस्यो व स्कूल स्टॉफ व पंचयात प्रधान व बी डी सी सदयस व बच्चो के अभीवावक समलित हुए ।

kothi vayas school

स्कूल स्टॉफ द्वारा प्रिंसिपल अजय शर्मा को रिटायरमेंट पर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। एसएमसी अध्यक्ष श्रीमान सिंह ने कहा कि अजय शर्मा जैसा प्रिंसिपल मिलना बहुत मुश्किल है। प्रधान सुरेश कुमार कोटडी व्यास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके असाधारण कार्यों को कलमबद्ध करना नामुमकिन है और उन्होंने इस स्कूल को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलवाई। आपके द्वारा करवाये गए कार्य के लिए कोटडी व्यास क्षेत्र आपका हमेशा ऋणी रहेगा। आप हमारे लिए एक अध्यापक ही नहीं अपितु समाज में एक मार्गदर्शक के रूप में भी आपका सहयोग हमें सदैव मिलता रहा। स्कूली बच्चो ने अपने प्रिंसिपल महोदय को गिफ्ट दिए व सेवानिवृत के अवसर पर स्कूली बच्चे अभिवावक व सभी स्टॉफ भावुक हो गए। प्रीसिंपल अजय शर्मा ने कहा कि मैं स्कूल के कार्य हेतु रिटायरमेन्ट के बाद भी हमेशा कार्य करता रहूँगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा का परिवार व अन्य विशेष गेस्ट उपस्थित रहे और स्कूल स्टॉफ रघुबीर, चतर , राजेश, रचना धवन , मोहन लाल, अमरीक, राकेश ओमप्रकाश, व ज्योति शास्त्री, बी आर. सिंगटा. व धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक अध्यापक ,एच टी आदरीश अहमद, प्राइमरी स्टाफ सेवादार सोमनाथ जी मान सिंह , विद्या देवी शशि बाला, सुमन व धर्मपाल आदि उपस्थित थे।

Demo