सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा तथा नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के चारों सदनों- ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगितओं में भाग लिया।

प्रतियोगिता का आयोजन ‘महिला दिवस’ रूढ़िवादिता को तोड़ना थीम पर किया गया । इस प्रस्तुति के माध्यम से संदेश दिया गया कि अब वह समय बीत चुका है, जब महिलाओं को केवल गृहिणी तक सीमित माना जाता था। आज महिलाएँ समाज के प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के समान योगदान दे रही हैं। हालाँकि, उन्हें अब भी कई सामाजिक बेड़ियों और असमानताओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब भी उनके आत्मसम्मान और सम्मान को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया जाता है, तब वे शक्ति का स्वरूप धारण कर लेती हैं और समाज में अपनी जगह स्थापित करती हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने छात्रों की अद्भुत प्रस्तुति की सराहना करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाज की प्रत्येक महिला को शुभकामनाएँ दीं, जो अपने योगदान से समाज को एक बेहतर दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर नारी शक्ति को नमन करते हुए महिलाओं के अधिकारों और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया । विद्यालय की प्रबंधन समिति ने सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा सभी अध्यापकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की । नृत्यनाटक प्रतियोगिता में यजुर्वेद सदन प्रथम, ऋग्वेद सदन द्वितीय तथा अथर्ववेद सदन तृतीय रहा।