संवाददाता

विश्व विकलांगता दिवस पर सोलन डाइट में अनेक कार्यक्रम आयोजित

सोलन: विश्व विकलांगता दिवस पर डाइट सोलन में दिव्यांग विद्यार्थिओं के समावेशी विकास के लिए खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इसमें जिला भर से 50 दिव्यांग विद्यार्थी तथा 50 अभिभावक हुए शामिल | डाइट प्रिंसिपल डॉ.शिव कुमार शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा जिला कल्याण अधिकार गिरधारी लाल शर्मा  अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए |

ये रहे उद्देश्य : 

डाइट सोलन के समावेशी शिक्षा समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि जिला सोलन के दिव्यांग विदिअर्थिओ के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में चित्र कला प्रतियोगिता ,100 मीटर की दौड, चम्मच प्रतियोगिता, जलेबी प्रतियोगिता, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, बिंदी प्रतियोगिता, बाऊची प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

ये रहे विभिन्न प्रतियोगितायों के विजेता : 

100 मीटर की दौड प्रतियोगिता में गगन प्रथम, यूवराज द्विती, कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे | चम्मच प्रतियोगिता में दीपाली प्रथम, युवराज द्वितीय, बेबी अमाना तृतीय रही, जलेबी प्रतियोगिता में यथार्थ प्रथम, तुषार द्वितीय, निधिका तृतीय रही, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रथम, मुस्कान द्वितीय, चिराग तृतीय रहे, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में निधिका प्रथम, द्वितीय प्रिया, प्रियाल तृतीय रहे |

diet solan

चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में यथार्थ  प्रथम रहे, माध्यमिक में चिराग प्रथम रहे तथा वरिष्ठ वर्ग में दीपाली प्रथम रही | बाऊची प्रतियोगिता में पवन, दामिनी,आकांक्षा ,पलक, प्रिया, परम रघुवंशी को सांत्वना पुरस्कार दिए |

ये रहे शामिल :

डाइट सोलन के मीडिया प्रभारी डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाइट के पूर्व में रहे प्रिंसिपल चन्द्र मोहन शर्मा तथा गणपति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष रोशन लाल रहे | विशेष शिक्षिका रंजना, अंजना, अर्चना, ललिता तथा सुमन विशेष रूप से उपस्थित रही | जिला कल्याण कार्यलय के अधीक्षक राजेन्द्र रघुवंशी तथा अभिभावक उपस्थित  रहे | डाइट सोलन का पूरा स्टाफ शामिल रहा | मंच का संचालन रविन्द्र सिंह तथा मधु ने किया |

Demo