नाहन में 30 दिसंबर को प्रस्तावित शटडाउन रद्द, शंभूवाला में रहेगा लागू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : प्रशासनिक कारणों से नाहन शहर और आसपास के क्षेत्रों में दिनांक 30 दिसंबर 2024 (सोमवार) को प्रस्तावित बिजली शटडाउन को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, शंभूवाला फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शटडाउन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेगा। यह निर्णय उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर लिया गया है। शटडाउन के स्थगन का उद्देश्य उन प्रशासनिक चुनौतियों को ध्यान में रखना है, जो अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित होने पर उत्पन्न हो सकती थीं।

shut down canclled

शंभूवाला फीडर क्षेत्र के निवासियों को सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी गई है और उन्हें आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी गई है। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। एसडीओ महेश चौधरी ने बताया कि अन्य क्षेत्रों के लिए शटडाउन को स्थगित करने का निर्णय पूरी तरह उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार लिया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।