नाहन में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया उपवास

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में नाहन में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध जताया।आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

aam aadmi party sirmour

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नाथूराम चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की गई है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और यदि कोई भी देश में शिक्षा और रोजगार स्वास्थ्य की बात करता है तो उसको दबाने की कोशिश होती है।

उन्होंने कहा कि आज देश भर में अरविंद केजरीवाल को बड़ा समर्थन मिल रहा है और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है ।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।