केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन- मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स ने निकाली रैली

Demo ---

नाहन, 16 फरवरी: केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते नाहन में सीटू के बैनर तले रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन में सैकड़ो मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स शामिल हुई। मीडिया से बात करते हुए सीटू के जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर ट्रेड यूनियन के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है किसी कड़ी में जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन और शिलाई में भी मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि आज करोड़ों की संख्या में मजदूर सड़कों पर उतरकर केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने आईसीडीएस के बजट में कोई वृद्धि नहीं की है। इस वर्ष के बजट में उल्टा 200 से 300 करोड़ की कटौती की गई है जो मजदूरों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है।

Protest

उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने सेवानिवृत्ति आंगनवाड़ी वर्कर्स को ग्रेच्युटी देने की बात कही थी वहीं हिमाचल प्रदेश में भी उच्च न्यायालय ने भी मिड डे मील वर्कर्स को अध्यापकों की भांति 12 महीने का वेतन देने के आदेश जारी किए हैं मगर इन वर्कर्स को समय पर वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। जिसे यह साफ जाहिर होता है कि सरकार इसका निजीकरण करने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर 25 लाख के करीब आंगनवाड़ी वर्कर 20 लाख से अधिक मिड डे मील वर्कर और 10 लाख के करीब आशा वर्कर है जिनको चरण व तरीके से समाप्त करने का सरकार प्रयास कर रही है।
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते किसानों मजदूरों और छात्रों की मांगों को नहीं पूरा किया गया तो आने वाले समय में पूरे देश का मजदूर दिल्ली की तरफ कूच करेगा और मोदी सरकार का गिराव करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जो मोदी सरकार लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है उसका मजदूर संगठन विरोध जता रहा है।