जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन पर जन-जागरूकता अभियान एवं अभ्यास

Demo ---

नाहन: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराईजेशन अभ्यास के दौरान आज 15 अक्टूबर मंगलवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में आपदा प्रबंधन विषय पर जन- जागरूकता अभियान एवं मौक अभ्यास का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य एस.के. तिवारी ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से आज जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 24 सदस्यीय टीम, प्रभारी एवं निरीक्षक अजय कुमार एवं उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन- जागरूकता,चर्चा,विचार विमर्श एवं मौक अभ्यास आयोजित किया गया।

ndrf team jnv nahan

प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के लगभग 510 विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की विद्यालय के लगभग 20 शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ भी इस प्रशिक्षण कार्य में सक्रिय रूप से भागीदार रहा।

इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन के उप- प्रधानाचार्य मनोज कुमार, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के स्कूल प्रभारी, मदनलाल मेहरा व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।